सबसे बड़ी खबर भाजपा केंद्र नेतृत्व ने काबीना मन्त्री प्रेम चंद्र अग्रवाल क़ो दिल्ली किया गया तलब,
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले मामले का लिया बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने संज्ञान,
सूत्रों की माने तो दिल्ली मे पार्टी के राष्टीय महामंत्री सन्गठन BL संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देर रात इस मामले मे की चर्चा,
पूछा गया है कि आखिरकार कौन है इस मामले में शामिल,
काबीना मन्त्री प्रेम चंद्र अग्रवाल क़ो दिल्ली किया गया तलब,
पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पूर्व में ही कह चुके हैं मामले का पार्टी लें रही हैं संज्ञान,
पार्टी अपनी छवि क़ो लेकर हैं सजग,