बड़ी खबर इस जनपद के चकबंदी अधिकारी का पेशकार तीन हजार रिश्वत के साथ हुआ गिफ्तार,
खबर रुद्रपुर से है जहां ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय पर डीएम कार्यालय से चंद कदम दूर चकबंदी कार्यालय में एक पेशकार तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है,
बताया जाता है कि प्रभारी पेशकार खटीमा के एक व्यक्ति से दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत मांग रहा था,
बुधवार को हल्द्वानी से आई विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर स्थित चकबंदी कार्यालय में छापा मारकर प्रभारी पेशकार आनंद को तीन हजार की रिश्वत लेते दबोचा लिया,
।
सीएम के गृह नगर खटीमा के वार्ड नंबर 07 निवासी नईम खान पुत्र नियाजुद्दीश ने 1064 नंबर पर शिकायत की थी,
शिकायतकर्ता ने कहा था कि कुछ दिनों पहले उसने अपनी पत्नी के नाम से एक भूखंड खरीदा था जिसकी दाखिल खारिज फाइल चकबंदी कार्यालय में है,
जहां चकबंदी अधिकारी का पेशकार उससे 3000 हजार रुपया मांग रहा है शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विजिलेंस विभाग ने मामला दर्ज कर जांच निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी को सौंपी थी,
विजिलेंस टीम ने आज पूरा जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, चकबंदी अधिकारी के प्रभारी पेशकार की जिस स्थान से गिरफ्तारी हुई है उससे कुछ दूरी पर ही डीएम युगल किशोर पंत,दो एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी भी बैठते हैं,
पेशकार की गिरफ्तारी से बड़े अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं, सूत्रों की मानें तो चकबंदी कार्यालय में काम के बदले रिश्वत का यह खेल काफी समय से चल रहा था, ऐसे में संबंधित आलाधिकारियों को इसकी भनक न हो यह बात कहीं से भी गले नहीं उतरती