संदिग्ध परिस्थिति में बैंक कर्मचारी हुआ लापता, यहाँ युवक की बाइक भी लावारिस हालत में खड़ी मिली

0
ख़बर शेयर करें -

रूड़की।हरिद्वार जिले के रुड़की में बैंक कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।बताया जा रहा है कि रविवार शाम को कुछ युवक घर से बैंक कर्मचारी को बुलाकर ले गए थे, उसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।बैंक कर्मचारी की बाइक सोमवार सुबह सोलानी पार्क के पास लावारिस हालत में मिली है।परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।साथ ही उन्होंने कुछ युवकों पर शक भी जताया गया हैं।

जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी विक्रम सैनी 42 वर्ष पुत्र राजकुमार सैनी भारतीय स्टेट बैंक की मैन ब्रांच रुड़की में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। रविवार देर शाम कुछ युवक विक्रम सैनी को घर से बुलाकर ले गए थे, इसके बाद वह घर वापस नहीं आए।जब देर शाम तक विक्रम घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग चिंतित हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

परिवार के लोगों विक्रम सैनी की तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें सैनी का कोई सुराग नहीं लगा।वहीं रात भर परिजन रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर बैंक कर्मचारी को तलाश करते रहे. रविवार सुबह किसी ने परिवार वालों को बताया कि विक्रम की बाइक सोलानी पार्क के पास लावारिस हालत में खड़ी हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *