बागेश्वर पुलिस ने बिना लाइसेंस दुकान में शराब पिलाने पर एक को किया गिफ्तार

ख़बर शेयर करें -

*बिना लाइसेंस दुकान में शराब पिलाने पर कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति गिरफ्तार। अधीक्षक,  जनपद बागेश्वर  हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश* लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने/ बिना लाईसेन्स शराब पिलाने वालों के विरुद्ध *“नशा मुक्त भारत अभियान*“ के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ज्वाईंट आँपरेशन से अवैध शराब का जखीरा पकड़ने मे पायी सफलता, ग्यारह लाख से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद

*पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांक 01.01.2023 को कोतवाली बागेश्वर की पुलिस टीम द्वारा शान्ति/सुरक्षा* व्यवस्था व होटल ढाबा चैकिंग के दौरान अभियुक्त *ताराचन्द्र विश्वकर्मा पुत्र गुमान राम निवासी जीतनगर मण्डलसेरा जिला बागेश्वर, उम्र 47 वर्ष* को मण्डलसेरा पास स्थित दुकान में बिना लाईसेन्स शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया।

*अभियुक्त के कब्जे से 01 मेकडबल रम की अधभरी बोतल,01 मेकडबल रम का आधभरा क्वाटर,01 जग प्लास्टिक, 02 स्टील गिलास मिलें। जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में क्रमशः मु0FIR No- 03/2023 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  देश भर में गेट परीक्षा में श्रीनगर के विश्वास ने हासिल की 11वीं रैंक , आईआईटी मुंबई से कर रहे हैं एमएससी

पुलिस टीम का विवरण
1. कानि0 नरेंद्र गोस्वामी।
2.कानि0 गिरीश बजेली।

   रिपोर्टर हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments