अल्मोड़ा आबकारी देय के बाकायेदार की कुर्की नीलामी 10 फरवरी को की जाएगी

ख़बर शेयर करें -

 

उप मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चैहान ने बताया कि आबकारी देय के बाकायेदार किशन सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सैकुड़ा, अल्मोड़ा के विरूद्व जारी वसूली धनराशि रू0 4,34,57,644.00 (चार करोड़ चैतीस लाख सतावन हजार छः सौ चैवालीस रू0 मात्र) एवं अन्य अदायगी न किये

 

 

 

जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम ग्राम सैकुड़ा की ज0वि0ख0खा0सं0 10,11,22 में कुल 0.173 है0 भूमि को ज0वि0 आकार पत्र 73 व 73 घ जारी कर दिनॉंक 18 नवम्बर, 2022 को कुर्की की स्वीकृति की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले बिहार के चार लोगो को किया गिरफ्तार

 

 

उन्होंने बताया कि अचल सम्पत्ति के विक्रय के लिये 1950 ई0 के उ0प्र0 जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 284 या धारा 286 के अधीन रू0 4,34,57,644.00 (चार करोड़ चैतीस लाख सतावन हजार छः सौ चैवालीस रू0 मात्र) एवं अन्य अदायगी न किये

यह भी पढ़ें 👉  BIg Breking धामी कैविनेट में आज हुये ये निर्णय देखिये एक नजर में

 

 

 

जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम ग्राम सैकुड़ा की ज0वि0ख0खा0सं0 10,11,22 में कुल 0.173 है0 भूमि कुर्क की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त सम्पत्ति भूमि की तृतीय नीलामी तिथि दिनॉंक 10 फरवरी, 2023 को ग्राम सैकुड़ा पटवारी क्षेत्र सदर में पूर्वान्ह/अपरान्ह में की जायेगी।

 

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments