नैनीसैनी क्षेत्र मे चला प्रशासन का बुल्डोजर,आक्रोशित लोगों ने किया विरोध

पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई पट्टी क्षेत्र मे, उड़ान के लिए बाधक बन रहे एक स्कूल समेत दो मकानों के ध्वस्तीकरण को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। कार्रवाई भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी मे की गई। इस दौरान ध्वस्तीकरण की कारवाई का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया।
वंही जिला प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई की जा रही है।गौरतलब है कि वर्ष 2018 मे इन भवन स्वामियों को हवाई पट्टी के विस्तार हेतु नोटिस जारी किया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारी प्रशासन के खिलाफ न्यायालय की शरण में चले गए।
हाइकोर्ट ने अपने आदेशों मे लैण्ड एक्यियूजेशन की कारवाई के आदेश जारी किए। उसके बाद प्रशासन अब हरकतों पर आ गया है और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने बताया कि कार्यवाही में एक स्कूल व दो मकानों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। ये भवन और स्कूल उड़ान के लिए बाधक बन रहे थे।
तो वहीं स्कूल के प्रबंधक मुकेश ने जिला प्रशासन के द्बारा गुमराह करने की बात कही है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन अपनी टीम को लेकर आए और तुरंत तोड़फोड़ शुरू कर दी हमें अपने सामान को अन्यत्र ले जाने का मौका तक नहीं दिया।