*Thailand Firing:* थाइलैंड में पूर्व पुलिसकर्मी ने की चाइल्ड केयर में अंधाधुंध फायरिंग, कम से कम 32 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली।
Thailand Firing:* थाइलैंड में पूर्व पुलिसकर्मी ने की चाइल्ड केयर में अंधाधुंध फायरिंग, कम से कम 32 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली।
थाईलैंड में बच्चों के डे-केयर सेंटर में गोलीबारी से 34 लोगों की मौत, 22 बच्चे शामिल।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फायरिंग करने वाला शख्स एक पूर्व पुलिस अधिकारी है।थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी की ये घटना हुई हैं।
थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी की ये घटना हुई हैं।
बैंकॉक: थाईलैंड में सरेआम शूटिंग की हुई एक घटना में कम से कम 34 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में 22 बच्चे शामिल हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी की ये घटना हुई हैं। पुलिस प्रवक्ता आर्कोन क्रेटोंग ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अभी विस्तृत जानकारी आ रही है।’
बच्चों के लिए बने डे-केयर सेंटर में हुई गोलीबारी
सामने आई जानकारी के अनुसार ये गोलीबारी बच्चों के डे-केयर सेंटर में हुई। पुलिस ने कहा है कि मास शूटिंग में मारे गए लोगों में व्यस्क और बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी करने वाला शख्स एक पूर्व पुलिस अधिकारी है और उसकी तलाश अभी की जा रही है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि थाईलैंड में बंदूक रखने की दर इस क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तुलना में अधिक है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों में अवैध हथियार शामिल नहीं हैं, जो बड़ी संख्या में यहां हैं। इनमें से कई पड़ोस के देशों से सालों से लाए जाते रहे हैं।
थाईलैंड में वैसे बड़े पैमाने पर मास शूटिंग की घटनाएं दुर्लभ है। साल 2020 में एक संपत्ति सौदे से नाराज एक सैनिक ने ऐसी ही मास शूटिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए और 57 घायल हुए थे। गोलीबारी की ये घटना तब चार जगहों पर की गई थी।