अल्मोड़ा के भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रवन्धक बसन्त बल्लभ पांडेय का अचानक निधन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा के भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रवन्धक बसन्त बल्लभ पांडेय का अचानक निधन

आज अल्मोड़ा से एक दुःखद खबर सामने आई है भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त बसन्त बल्लभ पाण्डे का 82 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है स्व पाण्डे अल्मोड़ा भारतीय स्टेट बैंक में प्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त थे कुछ समय पहले उनके पुत्र स्व दिनेश पाण्डे का ह्र्दयगति रुकने से अचानक मौत गयी थी उनके परिजनों ने बताया कि आज सवेरे 11 बजे के आसपास बसन्त बल्लभ पाण्डे का स्वास्थ्य अचानक खराब होने पर उन्हें परिजनों द्वारा जिलाचिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत्य घोषित किया गया
उनके परिवार में शोक की लहर है स्व पाण्डे मूल रूप से द्वाराहाट पान के रहने वाले थे वर्तमान समय मे वो रानीधर में अपने आवास में परिवार के साथ रहते थे उनकी शवयात्रा कल 11 बजे उनके रानीधारा उनके निवास स्थान से निकलेगी

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की मिली मंजूरी-- अजय भट्ट

 

 

 

 

उनकी मृत्यु पर भैरव दत्त जोशी, अशोक पाण्डे, सुरेश तिवार,जगदीश जोशी ,हरीश भण्डारी, निर्मल उप्रेती , मथुरा दत्त पाण्डे, गिरीश पंत, मोहन चंद्र कांडपाल पी सी तिवारी,अशोक पन्त,भारतरत्न पाण्डे, आर पी जोशी,यूसुफ तिवारी के साथ अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया गया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments