पुलिस ज्वाईंट आँपरेशन से अवैध शराब का जखीरा पकड़ने मे पायी सफलता, ग्यारह लाख से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा की एसएसपी रचिता जुयाल ने नशा मुक्त अभियान के चलते शहर के सभी थाना, चौकी और एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जिले में में गलत तरीके से मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों और होटल, ढाबों, रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने और बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस की तरफ से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

 

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद और सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19 मार्च की सुबह जिले की एसओजी, एएनटीएफ और लमगड़ा पुलिस की पूरी टीम ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लमगड़ा, मोरनौला क्षेत्र में चैंकिग के दौरान शहरफाटक की तरफ से आ रही एक पिकप को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकप चालक तेजी से वाहन को धौलकड़िया की ओर ले गया, पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया तो चालक कुछ दूरी पर अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया, पुलिस टीम द्वारा चालक की खोजबीन की गयी लेकिन पकड़ में नही आया।

 

 

वाहन संख्या- यू0के0- 04 सी0ए0 9034 पिकप की तलाशी लेने पर पिकप से कुल 155 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुयी,जिस पर थाना लमगड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

 

मामले के सम्बन्ध में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि चौकी मोरनौला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान शहरफाटक की ओर से आ रहे एक पिकप को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक अपने वाहन को तेजी से आगे की तरफ ले गया,

 

 

जिसका पीछा किया गया लेकिन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया था, पिकप की तलाशी लेने पर 155 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्राण्ड ( कुल 1,116 बोतल, 288 अध्धे व 2400 पव्वे) अवैध शराब बरामद हुयी, जिसकी कीमत 11,03,880/-(ग्यारह लाख, तीन हजार, आठ सौ अस्सी रुपये) है फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है, जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *