अल्मोड़ा में पुरानी पेंशन के लिए सड़क पर उतरे कर्मचारी,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए जिले भर के कर्मचारी जिला मुख्यालय पहुंचकर सड़क पर उतरे। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नंदा देवी मंदिर से चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क तक सांविधानिक मार्च निकाला।

कर्मचारियों ने कहा कि पेंशन उनका हक है। विधायक, सांसदों की पेंशन लगातार बढ़ रही है लेकिन अपनी उम्र जनता की सेवा में गुजारने वाले कर्मियों को पेंशन देने से हाथ पीछे खींचे जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कमर्चारियों के हक को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा

रविवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े एक हजार से अधिक कर्मचारी नंदा देवी मंदिर में एकत्र हुए और सभा की। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इससे किनारा कर उनके हितों की अनदेखी कर रही है। पेंशन उनके भविष्य की गारंटी है लेकिन उनके इस हक पर सरकार ने रोक लगा दी है। वहीं उनके हक के इस रुपये को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि पूंजीपतियों का करोड़ों रुपये का ऋण माफ किया जा रहा है लेकिन जीवन भर जनता की सेवा करने वाले कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है। सरकार ने नई पेंशन स्कीम लागू कर अपने बचाव का तरीका निकाला है जो कर्मचारियों के हित में नहीं है। यदि नई पेंशन योजना की व्यवस्था सही है तो सबसे पहले इसे विधायक और सांसदों पर लागू करना चाहिए।
इसके बाद कर्मचारियों ने नगर में चौघानपाटा तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांविधानिक मार्च निकाला। मार्च के समापन पर एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। संचालन राजू मेहरा ने किया।

सभा और मार्च में ये रहे शामिल

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी, मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, मनोज कुमार जोशी, कुलदीप बिष्ट, प्रेम प्रकाश जोशी, कैलाश जोशी, अजर परवीन, प्राथमिक शिक्ष संघ अध्यक्ष किशोर जोशी, डॉ. गिरजा भूषण जोशी, जगदीश भंडारी, डीके जोशी, मीनाक्षी जोशी, मंजू शर्मा, हिमांशु तिवारी, शीतल सत्यपाल, भाष्कर जोशी, कुलदीप सिंह, राधा लसपाल, सुनीता महर, मीना गिरी, निर्मला मेहता, जानकी बिष्ट, अंजलि साह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *