एसएसपी अल्मोड़ा ने वन दरोगा परीक्षा के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में किया आंशिक परिवर्तन, जाने

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु, अल्मोड़ा द्वारा कल दिनांक- 11 जून को नगर अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधीन आयोजित होने वाली वन दरोगा परीक्षा के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती थी उक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जो निम्नवत है।
🔹इस रविवार को अल्मोड़ा नगर में समय प्रातः 8:00 बजे से समय 15.00 बजे तक लागू रहेगी वन वे यातायात व्यवस्था
11 जून वन दरोगा परीक्षा तिथि प्रस्तावित है, उक्त के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर के माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं निर्बाध रखने हेतु वन वे यातायात व्यवस्था समय प्रातः 8:00 बजे से समय- 15.00 बजे तक लागू रहेगी।
समस्त जनमानस से अनुरोध है कि कल रविवार को नगर अल्मोड़ा में समय-15.00 बजे तक लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का कष्ट करेंगे।