आज सुबह 5 बजे से यात्री हलकान है क्योंकि धनगढ़ी नाला उफान में देखिये…
आज सुबह 5 बजे से यात्री हलकान है। सैकडों यात्री फंसे हुये हैं इस धनगढ़ी नाले मैं।एक कार भी इस नाले की भेंट चढ़ गयी है अभी तक फंसे यात्री के वाहन
रामनगर NH 309 धनगड़ी नाला उफान पर आ जाने से सुबह से मार्ग बधित है पर्वतीय मार्गो की लाइफ लाइन कही जाने वाले यह सड़क पर हर वर्ष कई गाड़िया चढ़ जाती इसकी भेंट हलाकि इस बरसाती नाले पर पुल का कार्य चल रहा है
निर्माणाधीन संस्था द्वारा मार्ग दुरस्त नही किया गया है रास्ते मे निर्माण सामग्री और सरिये निकले हुए है जिस कारण सड़क पर मलवा जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है आवाजाही पूरी तरह बंद है