दुकानदार हो जाये सावधान, यहां बदमाशों ने कोरोना को हथियार बनाके दुकानदार की आंखों में मिर्ची डाल के लूटने का किया प्रयास

मुनस्यारी।उत्तराखंड में चोर और बदमाश कोरोना संक्रमण को हथियार बना रहे हैं। ताजा मामले में बेहद शांत माने जाने वाले मुनस्यारी में फेस मास्क पहन कर दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर लूटने का प्रयास किया गया।इस घटना को लेकर हिमनगरी के व्यापारियों सहित आम जनता में दहशत व्याप्त है।
लुटेेेेेरे फेस मास्क लगा कर दे रहे है घटनाओं को अजांम
गुरुवार की देर सायं साढ़े आठ बजे भगत सिंह मर्तोलिया मुनस्यारी बाजार स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर को लौट रहा था। सायं को बाजार से घर को जाने वाली सड़क लगभग सुनसान थी। इसी दौरान एक युवक फेस मास्क पहन भगत सिंह के सामने पहुंचा और जेब से मिर्च का पाउडर निकाल कर उसकी आंखों में डाल दिया और उसके हाथ से बैग छीनने लगा।
लुटेरे ने दुकानदार के सिर पर पत्थर मारा
युवक की इस हरकत से दुकानदार उसके इरादों को समझ गया। आंखों में मिर्च का पाउडर पड़ने के बाद भी भगत सिंह मर्तोलिया युवक से भिड़ गया और अपना बचाव करने लगा। बचाव के दौरान लुटेरे ने दुकानदार के सिर पर पत्थर मारा जिससे दुकानदार घायल हो गया।लुटेरे युवक द्वारा बैग छीनने का भरसक प्रयास किया गया। वहीं दुकानदार ने बचाव में युवक पर पत्थर भी फेंके तब जाकर युवक भागा और दुकानदार अपना बैग बचाने में सफल रहा। शुक्रवार को दुकानदार द्वारा इस मामले में तहरीर मुनस्यारी थाने में दी है। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी का पता लगाया जा रहा है।