देखिये बारिश की आफत भारत के अंतिम गांव में एसडीआरफ नही होती तो मरीज कैसे पहुँचता हॉस्पिटल
पहाड़ों में बारिश के बाद आफत तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. तस्वीर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड के पास की है.
जहां भारत के अंतिम गांव माणा से एक मरीज 108 की मदद से जोशीमठ लाया जा रहा था लामबगड के पास मार्ग बंद होने से 108 एंबुलेंस नाला पार नहीं कर पाई ऐसे में मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी ।
मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने मरीज को बद्रीनाथ धाम से लाई 108 से उतारकर नाला पार कराया और जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीज को पहुंचाया गया बताया जा रहा है
कि माणा गांव के रहने वाले गब्बर सिंह बडवाल को अचानक माइनर अटैक पड़ गया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी परिजनों ने आनन-फानन में मरीज को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन मार्ग बाधित होने से मरीज को दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन एक बार फिर से एसडीआरएफ की टीम ने मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद की।