यहाँ देखिये स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे बच्चे, नदीं में पुल बनाने की मांग
ग्रमीण क्षेत्रो में आखिर ज्ञान के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगाना मजबूरी बन गयी है,ग्रामीण लंबे समय से नदी पर पैदल पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग ऐसी जगहों पर पैदल पुल बनाने को भी उदासीन है।
ग्राम सिमलशेरा, कलेथा, नेगाणा , खच्चर बॉडी, सिद्धपुर, नवाण, मेगणा गांव के लोग आज भी अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर अपने बच्चो को आखर ज्ञान के लिए स्कूल भेजते हैं। जब बरसात में पलेन नदी उफान पर होती है तो बच्चे स्कूल नही जा सकते।
लंबे समय से ग्रामीण पलेन नदी पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे है लेकिन आज तक पैदल पुल का निर्माण नही हुआ। वही लैंसडौन विधनसभा में हैट्रिक मार चुके विधायक भी ग्रामीणो को सुविधा देने में नाकाम साबित हो गए। जबकि गांव से 3 किलोमीटर दूरी ढौटियाल में बिना जरूरत के वर्षो पूर्व मोटर पुल का निर्माण कर दिया जो पुल आज भी वाहनों की आवाजाही के लिए तरस रहा है।