दुःखद नेशनल चैंपियन संजय बिष्ट की सड़क हादसे में मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के कालाढूंगी के पास जूनियर बॉक्सिंग के नेशनल चैंपियन संजय बिष्ट की सड़क हादसे में मौत हो गई। चैंपियन की मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, कमोला निवासी संजय बिष्ट45 वर्ष के थे बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम जब वो अपने घर को जा रहे थे। तभी अचानक कमोला के पास उनके पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई
खेल प्रेमियों ने बताया कि मृतक संजय बिष्ट ने 1990 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग की
प्रतियोगिता में मणिपुर के खिलाड़ी को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। संजय के पिता भारतीय स्टेट बैंक से प्रवन्धक के पद से सेवानिवृत्त थे, जिनकी भी कुछ समय पूर्व में मौत हो गई थी। अब उनके परिवार में उनकी मां पत्नी और एक बेटा है। घटना से पूरा परिवार सदमे में है










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें