Almora News:नगर में राम भक्तों ने अक्षत कलश यात्रा निकाली जय,श्री राम के नारों से गूंजा अल्माेड़ा
अयोध्या में 22 जनवरी को नव निर्मित मंदिर में भगवान श्री राम विराजमान होंगे। जिसको लेकर पूरे देश में सनातन प्रेमियों में काफी उत्साह है।इसी के तहत अल्मोड़ा में विश्व हिंदू परिषद की ओर से कल भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान रथ पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और बजरंगबली विराजमान थे।
सोमवार को मुख्यालय में कलश यात्रा का शुभारंभ नंदादेवी मंदिर परिसर से मुख्य अतिथि लोक सभा सांसद अजय टम्टा ने किया। इसके बाद यात्रा नंदादेवी बाजार, लाला बाजार, बाटा चौक, चौक बाजार, लोहाशेर बाजार, कारखाना बाजार, जौहरी बाजार, पलटन बाजार होते हुए मालरोड तक पहुंची।
इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। यात्रा में रामभक्त शंख ध्वनि, ढोल नगाड़ों के साथ भगवान श्री राम का जयकारा लगा कर चल रहे थे। इस दौरान पूरा नगर क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहा।