राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हरा कर दर्ज की अपनी पहली जीत

आज आईपीएल के 23वें रोमांचक मुकाबले की शुरुआत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई जिसमे चैंपियन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमों को आमने सामने दखने को मिला।
मैच में पहले टॉस जीतकर राजिस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकटो से हरा कर आखिरकार आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।
आज के इस मुक़ाबले में पहली पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए। जिसका मुँह तोड़ जवाब देते हुए राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
इस मुक़ाबले में आज राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला उन्होंने आज के मैच में सबसे ज्यादा बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए।