राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट 14 नंवबर तक जंगल सफारी के लिए हुए बंद
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों को अब पांच महीने का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल बृहस्पतिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर और चीला रेंज के द्वार बंद कर दिए गए, जो अब 14 नवंबर को ही खुलेंगे।
🔹बृहस्पतिवार को पार्क के गेट बंद कर दिए गए
पार्क की उपनिदेशक कहकशा नसीम ने बताया कि बरसात के सीजन में पार्क में बनाया गया रास्ता खराब हो जाता है, जिससे जंगल सफारी करने आए लोगों को दिक्कत होती है। इसे देखते हुए हर साल 15 जून से 14 नवंबर तक राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाता है। इसी को देखते हुए बृहस्पतिवार को पार्क के गेट बंद कर दिए गए।
🔹इस साल विदेशी सैलानियों की संख्या दोगुनी रही
राजाजी टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार इस साल मोतीचूर रेंज में जंगल सफारी करने आए सैलानियों से 13 लाख 73 हजार रुपए का राजस्व जबकि, चीला रेंज से लगभग 50 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। चीला रेंज में पिछले साल के मुकाबले इस साल विदेशी सैलानियों की संख्या दोगुनी रही।
गौरतलब है कि राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर और चीला रेंज जंगल सफारी के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह मानी जाती है। यहां साल भारतीयों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं।