राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिये केंद्र सरकार को इंद्रा ग़ांधी की नीतियों की दिलाई याद

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

राहुल गांधी ने फेसबुक के जरिये केंद्र सरकार के बैंकों के निजीकरण को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा ग़ांधी की फ़ोटो को शेयर करते हुए केंद्र सरकार को नीतियों में सुधार करने की सलाह दी है

 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनाइटेड कमर्शियल बैंक, केनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक – आज भी ये हमारे बैंकिंग सिस्टम की रीढ़ हैं।

 

19 जुलाई 1969, के दिन, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने देश की आर्थिक स्थिति को प्रबल करने के लिए 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था।

 

बैंकों के पास देश की करीब 70 फीसदी पूंजी हुआ करती थी। बैंकों का राष्ट्रीयकरण किसानों, छोटे-मध्यम व्यापारियों, गरीबों और वंचितों के हित में एक ज़रूरी कदम था। इंदिरा जी के नेतृत्व में एक मज़बूत भारत की नींव रखी गई।

 

सरकारों का काम निष्पक्ष होकर देश की धरोहर को बचाना और सबसे कमज़ोर वर्गों को सशक्त करने का होना चाहिए।

 

आज के समय, देश को ऐसी नीतियों की सख़्त ज़रुरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *