लोक सेवा चयन आयोग के घोटालेबाजी मे सरकार की नाकामी हाइकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में हो जांच– यशपाल आर्या
बागेश्वर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या जिला मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं संग उनका भव्य स्वागत किया गया साथी पिंडारी मार्ग पर स्थित एक होटल सभागार में ज़िले के पत्रकारों से रूबरू हुए वार्ता के दौरान वे प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे।
यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले का मामला हो या भिकियासैंण में दलीत की हत्या। इसे राज्यसरकार का फेलियर बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था धरासाई हो चुकी अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। प्रदेश में युवा रोजगार को भटक रहे हैं और सरकार नौकरी को लाखों रुपये में बेच रही है।
वही उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार से सीबीआई जांच की मांग की सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए ।प्रतिपक्ष आर्या ने कहा कि प्रदेश में लोक सेवा चयन आयोग के घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी, मास्टर माइंड छूट रहे हैं। यह सरकार की नाकामी है।
हाइकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। घोटालेबाजों को सरकार बचाना चाहती है। आर्य ने कहा कि उच्च शिक्षा, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, ओपन यूनिवर्सिटी में बाहर के लोगों को नौकरी दे दी गई। यह पहाड़ के युवाओं के साथ धोखा है।
राज्य की अर्थ व्यवस्था चरमरा गइ है। एक लाख पांच हजार करोड़ रुपये का प्रदेश को कर्ज है। वेतन देने को तक सरकार के पास पैसा नहीं है। सरकार को केंद्र से स्पेशल पैकेज मांगना चाहिए। सड़कों की हालत खराब है। गैरसैण में विधानसत्र होना चाहिए। अनुपूरक बजट वहीं से पारित किया जाए।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,पूर्व दर्जाधारी मंन्त्री राजेंद्र टंगड़िया,गीता रावल,कविजोशी,विनोद पाठक रंजीत दास, गोपा धपोला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया