उत्तराखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद की नमाज, भाईचारे और देश में अमन चैन की मांगी दुआ

0
ख़बर शेयर करें -

रुड़की:आज ईद-उल फितर के त्यौहार पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई है।आज ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की है। वहीं ईद की नमाज़ के दौरान शहर काजी मुफ़्ती सलीम ने नशे से बचने का संदेश दिया।साथ ही उन्होंने मुल्क में अमन-ओ-अमान के लिए दुआ भी की।इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए ईदगाह में पुलिस भी मौजूद रहा।

हर्षोल्लास से मनाई गई ईद

बता दें कि आज देशभर में ईद-उल फितर का त्योहार मनाया गया है। रुड़की में भी ईद-उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष ईदगाह में लोगों की भारी भीड़ नज़र आई. वहीं शहर की मस्जिदों में भी ईद-उल फितर की नमाज अदा की गई है।ईदगाह में आज मुफ़्ती सलीम के द्वारा नमाज पढ़ाई गई।

मुफ्ती ने पढ़वाई नमाज

मुफ़्ती सलीम ने बताया कि प्रशासन की ओर से बड़ा सहयोग मिला है।मुफ़्ती सलीम ने बताया कि रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं, तरावीह पढ़ते हैं, कुरआन की तिलावत करते हैं और जान माल का सदका, जकात भी निकालते हैं।यह ईद की नमाज इन सब चीजों का इनाम लेने का दिन होता है।

नैनीताल में ईद की धूम

सरोवर नगरी नैनीताल में भी ईद उल फितर की धूम रही. नैनीताल में ईद की नमाज धूमधाम के साथ अता की गयी. स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे मुस्लिम पर्यटकों ने भी डीएसए खेल मैदान में ईद की नमाज अता की। नैनीताल के अलावा भीमताल, ज्योलीकोट और भवाली स्थित मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।मौलाना खालिक ने नमाज अता करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *