सोमेश्वर में अवैध भांग की खेती को पुलिस ने किया नष्ट
सोमेश्वर एस एस पी अल्मोड़ा द्वारा मिशन नशा मुक्त के तहत सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय नेगी पुलिस कर्मियों के साथ गांव में जाकर अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया
और उसे सड़क पर लाकर इकट्ठा कर जिससे नष्ट भांग भी प्रयोग में न लाया जा सके थानाध्यक्ष विजय नेगी ने नशा मुक्त के तहत क्षेत्रों में जाकर क्षेत्रीय युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए उन को जागरूक किया
साथ ही पुलिस एक्ट के तहत कुल 4 चालान कर ₹1000 जुर्माना वसूला गया एम बी एक्ट में कुल 2 चालान कर वाहन चालकों से ₹1000 जुर्माना वसूला गया
रिपोर्ट भूपाल बोरा