पीएम किसान सम्मान की 14वीं क़िस्त को लेने की करले तैयारी, जानिए कब तक आएगा पैसा

किसानों के विकास के लिए केंद्र सरकार बहुत सी अलग अलग तरीके के नयी नयी योजनाएं लेकर आती रहती है और उन सारी योजनाओ को सरकार चला भी रही है। इन्ही योजनाओ में से एक योजना पीएम किसान सम्मान की 14वीं किस्त के बारे में बात कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार किसानो के खाते में बहुत जल्दी ही पीएम किसान सम्मान की 14वीं क़िस्त मिलने वाली है इसे पहले पीएम किसान सम्मान की 13वीं किस्त 26 फरवरी को किसानो के खातों में डाली गई थी। अब 14वीं किस्त आने की बारी है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार केंद्र सरकार इस पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल 6 हजार रुपये की राशि 4 महीने के अंदर 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट के होमपेज को अच्छी तरह जांच कर के भरना होगा इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जमीन के डॉक्यूमेंट्स, नागरिकता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के फोटो आदि डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। इसके अलावा किसान को अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भी देनी होंगी।
क्योंकि पैसा सरकार की तरफ से सीधे किसान के खाते में ही आएगा। वहीं आपको एक एक्टिव मोबाइल नंबर भी देना होगा जिसमें आपको इससे जुड़े मैसेज मिलते रहेंगे।