नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे पीएम नरेंद्र मोदी
बेरोजगार बैठे युवाओ के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी जी हाँ अब आपको और सरकारी नौकरी का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा आपका ये इंतज़ार बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम आयोजित कर 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।
साथ ही पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से लोगों को संबोधित भी करेंगे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में बुधवार को नवनियुक्त शिक्षकों की ओर से आयोजित कार्यक्रम को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया और कहा, ‘केंद्र सरकार ने आधुनिक और विकसित भारत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू की है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने का अभियान तेज गति से चल रहा है, जहां विभिन्न जिलों में रोजगार मेले आयोजित कर देश भर से हजारों युवाओं को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर, असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर,
कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन,नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा।