पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया दो घायल
बागेश्वर: कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कपकोट से शामा झोपड़ा की तरफ़ जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है।
इस हादसे में चालक और एक अन्य घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को पुलिस ने खाई से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया।
कपकोट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट से झोपड़ा की तरफ पिकअप संख्या यूके-02-सीए, 0858 सामान लेकर जा रहा था। झोपड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कपकोट पुलिस को दी। एसडीआरएफ के जवान की रेस्क्यू टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची।
खाई से घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जंहा घायलों का ईलाज जारी है।
रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया