अवैध लिसे को लेकर अल्मोड़ा वन प्रभाग की लगातार छापेमारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा वन प्रभाग द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर शीतलाखेत स्थित लीसा इकाई पर देर शाम छापेमारे की कार्यवाही की गयी जिसमें टीम का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत श्री तपस मिश्रा द्वारा किया गया। टीम में
जगदीश सिंह, वन रक्षक त्रिभुवन उपाध्याय वन रक्षक, घनानन्द भटट् वन रक्षक, कुबेर चन्द्र आर्य वन रक्षक, इत्यादि शामिल रहे।

 

 

 

 

टीम द्वारा लीसा इकाई क े स्टॉक का मिलान किया गया जिसके लिए लीसा भरे टिनों तथा अन्य लीसा उत्पाद की गिनती की गयी। टीम द्वारा मौके पर 336 कच्चा लीसा टिन तथा 165 ड्रम जमा हुआ वार्निश मिला, जो कि स्टॉक रजिस्टर से मेल नहीं खा रहा था

 

 

 

 

जिससे की स्पष्ट है कि इकाई मे अवैध कार्य हो रहा है। इस पर पुनः लीसा इकाई की जॉच की गयी तथा समस्त माल सीज कर लीसा इकाई सील करने की कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि शीतलाखेत के ही निकट देवलीखान स्थित एक अन्य इकाई में गत दिवस वन विभाग की टीम द्वारा

 

 

 

 

 

छापेमारी की गयी थी जिसकी जॉच गतिमान है।
अल्मोड़ा वन प्रभाग द्वारा लीसे संबंधित विभिन्न कार्य जैसे लीसा विदोहन, गढ़ान-ढुलान, लीसा इकाईयों की मौनिटरिंगइत्यादि कार्य किये जाते है लीसा विदोहन की कार्यवाही से औद्योगिक इकाईयों के साथ-साथ ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में भी अपार रोजगार का सृजन होता है।

 

 

 

 

 

लीसा फसल वर्ष 2022 के तहत आरक्षित वन क्षेत्रो के 192 लौट, वन पंचायतों के 564 तथा नाप खेतों
के 503 लौटों में कार्य किया गया है जिसकी पूर्ण लीसा आमद 55360 कु0 का लक्ष्य रखा गया है। लीसा फसल वर्ष 2022 समाप्ति की ओर है तथा समस्त लीसा छेवकों को सख्त निर्देश गये है कि 31.12.2022 तक कच्चा लीसा संबंधित मोटर रोड डिपा तक अवश्य पहुंचाया जाय

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *