पतंजलि ने लॉन्च किए 14 नए प्रीमियम प्रोडक्ट्स,व्हे प्रोटीन से लेकर मडुवें बिस्किट तक

हरिद्वार: योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार को पतंजलि के नए प्रीमियम प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इनमें व्हे प्रोटीन, मिलेट्स कुकीज से लेकर मोटे अनाज के बिस्किट और अन्य फूड प्रोडक्ट्स शामिल हैं।हर्बल उत्पादों में अपनी विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता बाजार की गहरी समझ के आधार पर पतंजलि फूड्स ने विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए कुल 14 नए उत्पाद पेश किए हैं।इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा, ‘जब हमने कहा था कि हम युनिलिवर लिमिटेड को पीछे छोड़ देंगे तब हमारा किसी ने विश्वास नहीं किया. हम बहुत जल्द युनिलिवर को पीछे छोड़ेंगे, क्योंकि अभी फूड्स, एग्री और एफएमसीजी में सिर्फ यही कंपनी हमसे आगे है, बाकी विदेशी कंपनियों को हमने शीर्षासन करा दिया है.’ आइए जानते हैं रामदेव के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें…
🔹योग गुरु रामदेव ने कहा कि कैपिटल मार्केट में पहली बार किसी संन्यासी ने कंपनी की लिस्टिंग कराई. पतंजलि फूड, एग्री और एफएमसीजी सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने की ओर अग्रसर है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड अपने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए न्यूट्रास्यूटिकल्स, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला के बाजरे से बने उत्पाद और प्रीमियम सूखे मेवों में नए उत्पादों का लॉन्च कर रही है।
🔹भारतीय खेल पोषण (स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन) उद्योग के 2028 तक 18% CAGR से 8,000 करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है, क्योंकि स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई है. इस मांग का दोहन करते हुए, पतंजलि फूड्स ने स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन उत्पादों की श्रेणी में कुल 6 उत्पादों और 19 एसकेयू के साथ न्यूट्रेला स्पोर्ट्स पेश किया है।
🔹विशुद्ध एवं प्राकृतिक स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन उत्पादों की कमी को दूर करते हुए इन सुरक्षित एवं प्रभावी न्यूट्रेला स्पोर्ट्स के उत्पादों को बाजार में उतारा गया है. इन सभी बायो-फर्मेंटेड विटामिन और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के साथ बने शाकाहारी उत्पादों से भारतीय उपभोक्ताओं को एक क्रांतिकारी व स्वस्थ विकल्प मिलेगा. हरिद्वार में कंपनी की अत्याधुनिक रिसर्च एवं डिवेलपमेंट में शोध आधारित ये उत्पाद 100% सुरक्षित और प्रभावी हैं।
🔹’न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स’- रागी चोको सीरियल्स लॉन्च. MaxxMillets भारत के पहले सुपरफूड ब्रांड Nutrela की नई पेशकश है, जिसने सोया चंक्स को भारतीय बाजारों में पेश किया था और इस सेगमेंट में आज भी अग्रणी बना हुआ है. मिलेटस, न्यूट्रेला के लिए सुपर फूड सेगमेंट में अगला कदम है और ‘न्यूट्रेला’ को एक अंब्रेला ब्रांड में विस्तारित करने की कंपनी की रणनीतिक योजना के तहत, इसने ‘न्यूट्रेला मैक्सएक्स मिलेट्स रागी चोको सीरियल’ लॉन्च किया है और अन्य मिलेट्स-आधारित उत्पाद लॉन्च करने की योजना है।
🔹Nutrela MaxxMillets रागी चोको सीरियल 7 सुपर अनाज- रागी, ज्वार, जई, गेहूं, चावल, मक्का और चने से बना है. यह सभी आयु समूहों के लिए उपयुक्त प्रोटीन, आयरन और आहार फाइबर का एक अच्छा स्रोत है. उत्पाद मैदा (परिष्कृत गेहूं का आटा), कृत्रिम रंग/स्वाद, केमिकल प्रेज़रवेटिव, ट्रांसफैट और कोलेस्ट्रॉल से मुक्त है. कंपनी को इस उत्पाद के लिए चुनिंदा बाजारों में पायलट लॉन्च से उपभोक्ताओं की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. 360-डिग्री मार्केटिंग अभियानों के साथ इन उत्पादों को पूरे भारत में लॉन्च किया जाएगा।