पैंगोलिन तस्करी मामला-4 किलो 700 ग्राम पैंगोलिन की खाल के साथ 2 वन्यजीव तस्कर को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

खटीमाः उधम सिंह नगर के खटीमा में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने दो वन्यजीव तस्करों को दबोचा है। तस्करों के पास से 4 किलो से ज्यादा पैंगोलिन का शल्क बरामद हुआ है। जिसे वो बचेने के लिए नेपाल ले जा रहे थे।जिन्हें तस्करी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं, दोनों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पीलीभीत जिले के माधोटांडा के रहने वाले हैं तस्कर

बता दें कि उत्तराखंड में वन्यजीवों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ और तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई की टीम ने खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर सुरई पुल के पास से दो शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है।तस्करों का नाम आशाराम और नन्हे लाल है। जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा के रहने वाले हैं।दोनों तस्करों के कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम पैंगोलिन का शल्क बरामद हुआ है।

बेचने के लिए नेपाल की ओर जा रहे थे आरोपी

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने इसी मार्च महीने में पीलीभीत के महोफ रेंज माधोटांडा में पैंगोलिन का शिकार किया था। जिसके बाद खाल निकालकर वो बेचने के लिए नेपाल की ओर निकले थे इसके एवज में उन्हें काफी पैसा मिलने वाला था। दोनों तस्करों के खिलाफ तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई रेंज में धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जंतु संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

गौर हो कि बीती 19 फरवरी को दुनियाभर में पैंगोलिन दिवस मनाया गया था।पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि यह दुर्लभ जीव है, लेकिन इसका अवैध शिकार तेजी से बढ़ा है। जिसके चलते पैंगोलिन के प्रजाति पर संकट मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *