सोमेश्वर ग्राम पंचायत लद्युडा मे पोषड माह में ब्यंजन प्रतियोगिता का किया आयोजन
आज लदयुडा मेंबाल बिकास बिभाग कि ओर से ग्राम पंचायत लद्युडा मे पोषड माह में ब्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन सुपरवाइजर नीमा साह के नेतृत्व में किया गया जिसमें स्थानीय भोजन मडुवे कि रोटी झुगंरे की खीर भट के डुबके चुडकानी चना मसूर के रोटी सोयाबीन की चटनी आदि का प्रदर्शन किया गया
जिसमें का ग्राम प्रधान कविता नेगी ने अध्यक्षता की महालक्ष्मी किट का वितरण किया जिस में आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जन जन तक पोषण मिशन कार्यक्रम जन-जनतक पहुंचाया क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा बाल विकास विभाग की सेवाओं की जानकारियां दी गई
तथा पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा मिल सके जिसे कुपोषण का स्तर कम किया जा सके कार्यक्रम में आगनवाड़ी कार्यकर्ती हेमा नेगी गीता काण्डपाल विमला पांडे लक्ष्मी देवी हेमा नेगी राजंती देवी आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर