सोमेश्वर में किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
सोमेश्वर में
स्व आनंद सिंह बोरा मेमोरियल मनी प्राइस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मां उत्तराखंड स्टेडियम के बी ग्रुप में बजेल एकादश ब ककड़ाई इलेवन के बीच खेला गया मैच में ककड़ा एकादश ने 7 विकेट से जीत हासिल की टास जीतकर ककड़ाई ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया
पहले खेलते हुए बेजेल एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 107 रन बनाए जवाब में ककड़ाई एकादश ने 3 विकेट खोकर 10 ओवरों में 108 रन का लक्ष्य प्राप्त किया जिसमें ककड़ाई की टीम के खिलाड़ी और कमल ने 74 रन तो संतोष ने 18 रन जबकि एकादश की टीम से राहुल ने 25 रन बनाए गये और एम्पायर की भूमिका में पप्पू भारती व अमन भारती रहे
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर