जान पर आफत, फिर भी बाबा केदार के भक्ति का मजबूत होसला —देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो
बाबा केदार के प्रति भक्तो की अटूट आस्था की कोई कल्पना ही नही कर सकता। हालात जैसे भी हो दर्शनों के लिए श्रधालुओ के उत्साह मे कमी नही है।
केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग का एक वीडियो सामने आया। भारी बरसात के चलते पैदल मार्ग पर जगह-जगह बरसाती नाले उफान पर है। इस वीडियो मे आप देख सकते है की पैदल मार्ग पर उपर से तेज रफ्तार मे बरसाती नाला बह रहा है और नीचे श्रधालु पैदल और घोड़े -खच्चरो से आवाजाही कर रहे है।
पानी इतना अधिक है खच्चर को उसका संचालक धक्का दे के आगे निकलता है। जबकि अन्य श्र्धालु सुरक्षित जगह से किसी तरह निकल रहे है। लेकिन थोड़ी चूक हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। अब आप सोचिये मानसून ने आखिर पहाड़ों मे क्या हालत पैदा कर दिये है।
वही जब पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुछ जगहो पर ऐसी बरसाती नाले है, जो बारिश के उफान पर आ जाते है, ऐसे जगहो पर जवान तैनात कर सुरक्षित आवागमन करवाया जायेगा।