Corona Update-अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 पहुंची, मॉक ड्रिल से परखी जा रही है उपचार की तैयारियां

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ाः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने एक बार फिर उत्तराखंड में दस्तक दे दी है।अल्मोड़ा भी इससे अछूता नहीं है। अल्मोड़ा जिले में अभी तक 11 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। जिनका होम आइसोलेशन और अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड को किया सक्रिय

अल्मोड़ा जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई। सरकार की ओर से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे को अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत अस्पतालों में मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा गया।ताकि कोरोना केस बढ़ने पर अल्मोड़ा के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को समय से उपचार मिल सके। इसके लिए आईसीयू वार्ड समेत अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड को सक्रिय किया गया।

वहीं, अस्पतालों के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, वेंटिलेटर समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा गया।मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया।इस दौरान एंबुलेंस में लगे उपकरणों की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया।

लोगो से सावधानियां बरतने की कड़ी अपील

अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्साधिकारी आरसी पंत के मुताबिक, अल्मोड़ा जिला अस्पताल समेत ब्लॉकों के अन्य अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार में कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. वहीं, सीएमओ आरसी पंत ने लोगों से कोरोना से बचाव की सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।

सभी मरीज बाहरी इलाको से घूम कर आये हुए है

अल्मोड़ा जिले में अभी तक 11 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें हवालबाग ब्लॉक में 10 और धौलादेवी ब्लॉक में एक कोरोना संक्रमित मिला है. अल्मोड़ा के सीएमओ आरसी पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित 4 लोगों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।जबकि 7 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।सभी मरीज दूसरे जिलों या प्रदेश से घूम कर अल्मोड़ा आये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *