चाय बागान की जमीन को लेकर अब पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने दिया ये जवाब और करी ये मांग

0
ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून में चाय बागान की जमीन को भाजपा कार्यालय बनाने के लिए फर्जी दस्तावेजों पर खरीदने के मामले में दिए गए नोटिस पर तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने शनिवार को एडीएम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया___

 

 

 

 

 

अपना जवाब दाखिल करने के बाद बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जिस जमीन को लेकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी किया गया उसके दस्तावेजों में बिशन सिंह चुफाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का नाम शामिल है जबकि मौजूदा समय में वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नहीं है

 

 

 

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि जमीन को चाय बागान की जमीन बताया जा रहा है उसके सभी दस्तावेजो के साथ दाखिल खारिज भी कराया जा चुका है जबकि एमडीडीए ने इस जमीन पर नक्शा भी पास कर दिया है___ बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि अगर इस जमीन पर कोई विवाद होता तो एमडीडीए ने कैसे नक्शा पास कर दिया उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में वह जल्द कानूनी सलाह दी लेने वाले हैं जिसके बाद अधिकारियों भूमिका की भी जांच कराई जाएगी____

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *