6 साल पहले हुई सर्वे पर अभी भी नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों ने डीएम से समस्याओं को हल करने का किया आग्रह

पनुवानौला:जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड धौलादेवी के ग्राम पंचायत कोल में विगत 6 वर्ष पहले 2016-17 में कटपतिया नामक स्थान से ग्राम कोल तक सड़क निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग से 7 किलोमीटर सड़क का सर्वे हुआ था पर आज 6 साल बाद भी वहाँ सड़क नही बन पाई है जबकि यह सड़क बनने से कोल के अलावा सेलाकोट, रतेडी,ढूने,काने आदि गांवों को भी इस सड़क का लाभ मिलता।
सड़क नही होने से अधिकांश ग्रामीण कर रहे है पलायन
प्रधान कमला बहुगुणा,पूर्व प्रधान बिहारीनंदन बहुगुणा,नंदाबल्लभ,आनंद जोशी,शंकर दत्त जोशी व समस्त ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नही होने से अधिकांश ग्रामीणों का पलायन हो चुका है व ग्रामीण अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है,प्रधान कमला बहुगुणा का कहना है कि विभाग व सरकार की उदासीनता के कारण सड़क का कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है विभाग से पता करने पर बार-बार सी सिविल भूमि का हवाला दिया जाता है,ग्रामीणों ने अब डीएम से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है,ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नही होता है तो मजबूरन चक्का जाम व अन्य कार्यवाही हेतु व आने वाले चुनावों का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।