काम की खबर :-बेरोजगार युवाओं के लिये खुश खबरी इस जनपद में लगातर है भर्तियां
अल्मोड़ा, सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि एस0आई0एस0 इण्डिया लि0, देहरादून की ओर से जिले के युवाओं के लिए विकासखण्ड स्तर पर अलग-अलग दिनॉकों पर प्रातः 10ः30 से 03ः00 बजे तक सुरक्षा जवानों की भर्ती आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 06 दिसम्बर, 2022 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा, 07 दिसम्बर, 2022 को खण्ड विकास कार्यालय, हवालबाग, 08 दिसम्बर, 2022 को खण्ड विकास कार्यालय, द्वाराहाट, 09 दिसम्बर, 2022 को खण्ड विकास कार्यालय चौखुटिया, 12 दिसम्बर, 2022 को खण्ड विकास कार्यालय, भिकियासैंण तथा सल्ट, 13 दिसम्बर, 2022 को खण्ड विकास कार्यालय स्याल्दे तथा ताड़ीखेत, 14 दिसम्बर, 2022 को खण्ड विकास कार्यालय ताकुला तथा धौलादेवी एवं 15 दिसम्बर, 2022 को खण्ड विकास कार्यालय भैसियाछाना तथा लमगड़ा में भर्ती शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस भर्ती शिविर में इच्छुक अभ्यर्थी को 10वीं पास, ऊॅचाई 168 से0मी0 और आयु 21 से 35 वर्ष, वजन 56 से 95 किग्रा एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की फोटो कापी एक पासर्पोट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ पंजीयन शुल्क केवल चयनित उम्मीदवार रू0 350.00 के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होगें। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एस0आई0एस0 टेªनिंग ऐकेडमी देहरादून में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से रू0 10500.00 प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान भोजन, आवास तथा वर्दी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवानों को 13,000 रू0 से 16,000 रू0, सुपरवाईजरों को 16,000 से 20,000 रू0 मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधायें जैसे पी0एफ0 ग्रेच्युटी, बोनस, ई0एस0आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा सालाना वेतन वृद्वि व प्रोमोशन एवं रहने खाने की सुविधा दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को आद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य तैनाती के साथ-साथ तीन महीने डयूटी पश्चात् ऑनलाइन सार्टिफिकेट व 65 वर्ष तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश के मो0न0 9917529293, 6397026599, 8817240359 पर सम्पर्क कर सकते है।