New Delhi:जी20 बैठक के आज दूसरे दिन में राजघाट पहुँचे विदेशी मेहमान, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
आज G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है। सम्मेलन के दूसरे दिन आज तमाम राष्ट्राध्यक्ष राजघट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
🔹संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पहुँचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजघाट पर जी20 नेताओं की अगवानी की। यहां पर सभी विदेशी मेहमान, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सबसे पहले कार्यक्रम स्थल पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा पहुंची।
🔹पीएम मोदी ने किया स्वागत
नरेंद्र मोदी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को खादी का शॉल पहनाकर स्वागत किया। महात्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद नेता लीडर्स लाउंज में ‘शांति दीवार’ पर भी हस्ताक्षर करेंगे।
🔹कई विदेशी मेहमानों ने दी श्रद्धांजलि
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम और अन्य नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।