अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में बंधन बैंक की नई शाखा का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा में बंधन बैंक की नई शाखा खुल गयी है।मुख्य अतिथि सीडीओ अंशुल सिंह ने नई शाखा का उद्घाटन किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक महेश सिंह ने बताया कि बैंक देश भर में 1455 से अधिक बैकिंग शाखाओं और 4600 बैकिंग यूनिट के साथ काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बैंक फिक्स डिपोजिट पर आठ फीसद और साढ़े आठ फीसद का ब्याज देता है। सेविंग बैंक खाते पर छह फीसद का ब्याज दे रहा है। उद्घाटन मौके पर ऐरिया हेड निर्मल सुयाल, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, विरेंद्र भोज, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अरूण वर्मा, वैभव पांडे, दीवान गौनी, अमित बिष्ट, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।