Nainital News :कॉर्बेट नेशनल पार्क में 15 अक्तूबर से शुरू होगी रात्रि विश्राम की ऑनलाइन बुकिंग

ख़बर शेयर करें -

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम की ऑनलाइन बुकिंग 15 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। ढिकाला जोन में कैंटर सफारी की बुकिंग 13 अक्तूबर से कर सकेंगे।

पांच महीने बाद पर्यटक रात्रि विश्राम करने के लिए कॉर्बेट पार्क आएंगे।

💠15 अक्तूबर से बिजरानी और गर्जिया जोन में सफारी शुरू हो रही है।

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन हर साल 15 जून से 15 नवंबर तक पर्यटकों के लिए बंद हो जाता है। हालांकि झिरना व ढेला पर्यटन जोन ही खुला रहता है लेकिन इस बीच रात्रि विश्राम बंद रहता है। पार्क खुलने से 45 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग के लिए कॉर्बेट प्रशासन वेबसाइट खोल देता है। हालांकि वेबसाइट डे सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक अक्तूबर से खुल गई थी। कॉर्बेट प्रशासन के मुताबिक 13 अक्तूबर से ढिकाला जोन में कैंटर सफारी के लिए बुकिंग शुरू होगी जबकि 15 अक्तूबर से भारतीय व विदेशी पर्यटक रात्रि विश्राम के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। 15 नवंबर से पर्यटक ढिकाला, बिजरानी, गैरल, खिनानौली, सर्पदुली, झिरना व ढेला आदि विश्राम गृह में रात्रि विश्राम कर पाएंगे। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि 15 अक्तूबर से बिजरानी और गर्जिया जोन में सफारी शुरू हो रही है। सफारी के साथ रात्रि विश्राम की एडवांस बुकिंग के लिए वेबसाइट खोली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से की वार्ता,38 वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि जल्द होगी घोषित

💠कवि कुमार विश्वास ने कॉर्बेट रिजर्व में की जंगल सफारी

रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना जोन में कवि कुमार विश्वास अपने दोस्तों के साथ जंगल सफारी करने के लिए पहुंचे। जंगल सफारी करने के बाद वह दिल्ली को रवाना हो गए। कवि कुमार विश्वास मंगलवार को चार दोस्तों के साथ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे। नेचर गाइड बसंत नेगी ने बताया कि कुमार विश्वास अपने दोस्तो के साथ एक जिप्सी में थे जबकि दूसरी जिप्सी में उनके सुरक्षा गार्ड थे। मंगलवार सुबह झिरना जोन में जंगल सफारी कर दोपहर बाद वह दिल्ली निकल गए। इस दौरान उन्हें हाथी, सांभर, हिरण सहित अन्य जीव दिखाई दिए। हालांकि कुमार विश्वास को बाघ के दीदार नहीं हुए। झिरना रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि कवि कुमार विश्वास ने अपने चार दोस्तों के साथ झिरना जोन में जंगल सफारी की।