चलोगे ओवर स्पीड में तो होगा ऐसा देखिये इस दम्पति को

काशीपुर में कार चालक की सतर्कता से स्कूटी सवार बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। घटना गिरीताल की है जहाँ स्कूटी सवार पति पत्नी एक स्पीड ब्रेकर के पास फिसल कर गिर जाते हैं तभी सामने से आ रहे कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे वह बड़े हादसे होने की शिकार होने से बच गए। ये सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वही गिरे स्कूटी सवार को आसपास के लोगो ने उठाया।