उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सुनिए मौसम विभाग की जुबानी
लगातार चार दिन की बारिश से बेहाल रहे उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है दर्शन उत्तराखंड में आज से मानसून ने दस्तक दे दी है और मंगलवार रात से ही प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक देर रात से हो रही बारिश के कारण एक बार फिर लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं मौसम विभाग ने अगले 1 हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई है मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि मौसम में आज से नए बदलाव देखने को मिलेंगे जबकि 29 जून से 5 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का मौसम बना रहेगा__
इसके साथ ही पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है वही सोमवार को केदारनाथ यात्रा रोके जाने के बाद मंगलवार को मौसम साफ रहते ही एक बार फिर केदारनाथ की यात्रा को शुरू कर दिया गया है वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सरकार भी चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से लगातार अपील कर रही है कि वह मौसम का मिजाज देखकर ही अपनी आगे की यात्रा शुरू करें____