बागेश्वर के किशन सिंह मलड़ा को मिला गौरा देवी सम्मान पुरस्कार

0
ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के चिर परिचित वृक्ष मित्र वृक्ष प्रेमी पर्यावरणविद और हर्बल के क्षेत्र में अलग पहचान बनाए हुए बागेश्वर जनपद निवासी किशन सिंह मलड़ा जी को चमोली जनपद में कार्यरत गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति समिति तथा जनदेश समिति द्वारा वर्ष 20 23 का गौरा देवी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया सम्मान

 

 

 

 

 

 

यह कार्यक्रम चमोली जनपद की जोशीमठ तहसील के कल्पेश्वर क्षेत्र में संपन्न हुआ इस अवसर पर पद्मश्री सम्मान से सम्मानित मैती आंदोलन के कल्याण सिंह रावत एडमिरल प्रकाश सिंह राणा समाजसेवी लक्ष्मण सिंह नेगी ब्लाक प्रमुख हरीश परमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे सम्मान समारोह के इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी बिखेरी।
इस अवसर पर वृक्ष प्रेमी मलड़ा द्वारा आयोजक समिति को विभिन्न प्रकार के 5 प्रजाति के वृक्षों की पौध भेंट में दी गई।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *