क्या सलमान खान और पूजा हेगड़े के बिच चल रहा है अफेयर?, पढ़िए क्या है पूरा मामला

सलमान खान की अपकमिंग मूवी किसी का भाई किसी की जान में उनके साथ साऊथ की मशहूर अदाकारा पूजा हेगड़े नज़र आने वाली है।
रील लाइफ की इस जोड़ी पर रियल लाइफ में काफी समय से अफेयर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार खबरें फ़ैल रही हैं। यह सब देखते हुए इस मूवी की अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने सलमान खान के साथ अफेयर पर रिएक्शन पर अपनी मन की बात कही।
उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं क्या कहूं साथ ही कहा ये गलत है। और मैं सिंगल हूं। मैं सब पढ़ती रहती हूँ सोशल मीडिया पर उनके और सलमान खान के बारे में फ़ैल रही सारी बाते महज़ अफवाह है मैं अभी अपने करियर पर फोकस कर रहीं हूं।