International News:ईरान में हैवानियत की हदें पार, हिजाब न पहनने के चलते ईरानी पुलिस की पिटाई से किशोरी ‘ब्रैन डेड’

ख़बर शेयर करें -

हिजाब न पहनने पर ईरान की मोरिलिटी पुलिस द्वारा जिस 16 साल की कुर्द किशोरी अरमिता गेरावंद की इस महीने की शुरुआत में बुरी तरह पिटाई की गई थी, वह अब ‘ब्रेन डेड’ बताई जा रही है। वह 4 अक्टूबर से कोमा में थी।

🔹महिला पुलिस की शर्मनाक हरकत 

आरोप है कि लड़की द्वारा हिजाब नहीं पहनने पर महिला पुलिसकर्मियों ने तेहरान की एक मेट्रो में उसकी पिटाई की, जिससे उसके सिर और गर्दन में गंभीर चोट आई। यह घटना कुर्दिश महिला महसा अमिनी की ईरान की मोरिलिटी पुलिस की हिरासत में मौत के लगभग एक साल बाद हुई है। इससे देश में एक बार फिर सरकार विरोधी प्रदर्शन भड़कने का अंदेशा बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:देशभर में भारी बारिश,कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी,पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 7 दिनों के लिए खराब मौसम की चेतावनी

🔹कुर्दिश संगठन का आरोप, नैतिक पुलिस ने पीटा

जिस लड़की की पिटाई के कारण कोमा में जाने की नौबत आई है, उसका नाम अर्मिता गारावंद बताया जा रहा है। कुर्दिश संगठन हेंगाव ने आरोप लगाया है कि ईरान के नैतिक पुलिस बल की महिलाकर्मियों ने अर्मिता की मेट्रो ट्रेन में हिजाब नहीं पहनने के चलते पिटाई की। अर्मिता ईरान की राजधानी तेहरान की निवासी है लेकिन मूल रूप से पश्चिमी ईरान के कुर्द बहुल इलाके केरमानशाह से उसका संबंध है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में छद्म भेष धारण कर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध चला “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान

🔹किशोरी की हालत नाजुक 

पीड़िता का तेहरान के अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी उससे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अर्मिता की कथित तस्वीरें वायरल हो रही है, जिनमें उसके सिर और गर्दन पर पट्टियां बंधी हैं और उसके मुंह में पाइप लगा है। वह कोमा में है।