अन्तर्राष्ट्रीय खबर – चीन के रक्षा मंत्री इस सप्ताह एससीओ बैठक में भाग लेने आएंगे भारत,राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाक़ात
चीन के रक्षामंत्री ली शांग्फू शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिये भारत आयेंगे। यह बैठक 27 और 28 अप्रैल को होगी।
गलवान घाटी झड़प के बाद यह पहला मौका
भारत और चीन के बीच जून 2020 में गलवान घाटी झड़प के बाद यह पहला मौका होगा जब चीन के रक्षामंत्री भारत में होंगे। भारत ने इस बैठक के लिये पाकिस्तान के रक्षामंत्री को भी आमंत्रित किया है। हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है।ली शांगफू अगले हफ्ते गोवा में होने वाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत आ रहे हैं। एससीओ सम्मेलन 27 और 28 अप्रैल को गोवा की राजधानी पणजी में होगा। शांगफू के अलावा रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू भी सम्मेलन में पहुंचेंगे। दोनों यहां पर अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात करेंगे।
एससीओ की बैठक में लेंगे भाग
चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”आमंत्रण पर चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू 27-28 अप्रैल से नई दिल्ल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की परिषद् की बैठक में भाग लेंगे।”
बैठक को करेंगे संबोधित
बयान में कहा गया, ”बैठक के दौरान, जनरल ली सम्मेलन को संबोधित करेंगे और अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय हालात के साथ-साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग के मुद्दों पर संवाद करने एवं विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए संबंधित देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों से मिलेंगे।”