अंतर्राष्ट्रीय बड़ी खबर:फ्रांस के एक पार्क में छोटे बच्चों पर चाकू से हमला, आठ मासूम समेत कुल नौ लोग घायल

पेरिस।फ्रांस के एल्पस शहर में एक व्यक्ति ने चाकू से बच्चों सहित कई लोगों को हमला कर दिया। गुरुवार को इस घटना को अंजाम दिया गया। बता दें कि फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने जानकारी दी कि इस वारदात के बाद आरोपी को तुरंत गुरफ्तार किया गया।
🔹गृह मंत्री ने हमले की कड़ी निंदा की
एक स्थानीय सांसद एंटोनी आर्मंड ने भी इस घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,” पार्क में एक चाकू से लैस हमलावर ने बच्चों पर हमला किया गया। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की। बीएफएम टीवी ने जानकारी दी है कि हमला एक पार्क में हुआ था और हमलावर एक सीरियाई शरणार्थी है।