International News:गाजा में इजरायली सेना के हमलों में 40 लोग मारे गए,राष्ट्रपति बाइडन ने युद्धविराम के लिए नए प्रयास के दिए संकेत

0
ख़बर शेयर करें -

गाजा में इजरायली सेना के ताजा हमलों में 40 लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग गाजा के मध्य में स्थित नुसीरत शरणार्थी क्षेत्र में मारे गए हैं। इन्हें मिलाकर इजरायल के हमलों में गाजा में अभी तक करीब 44,300 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

जबकि वेस्ट बैंक में एरिएल कस्बे के नजदीक इजरायली लोगों को ले जा रही बस पर एक फलस्तीनी द्वारा फायरिंग करने से आठ यात्री घायल हुए हैं।

घायलों में से तीन की हालत चिंताजनक है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अब गाजा में युद्धविराम की जरूरत है। उन्होंने इजरायल और हमास से गतिविधियों में कमी लाने और टकराव टालने का अनुरोध किया है। बाइडन ने गाजा में युद्धविराम के लिए नए प्रयास के संकेत दिए हैं। लेबनान में बुधवार को युद्धविराम लागू हो चुका है लेकिन इजरायली सेना द्वारा उसके उल्लंघन की सूचनाएं आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

🌸सीरिया में छिड़ी लड़ाई, इजरायल पर आरोप

सीरिया के दूसरे बड़े शहर अलेप्पो में विद्रोहियों और सरकारी सेना में लड़ाई छिड़ गई है। यह लड़ाई शहर में दो कार बम विस्फोटों के बाद शुरू हुई। लड़ाई में कई राकेट अलेप्पो विश्वविद्यालय परिसर में गिरे हैं जिनसे दो छात्रों समेत चार लोग मारे गए हैं।

शहर की सीमा से सटे कई उपनगरीय इलाके और गांव विद्रोहियों के कब्जे में हैं और वहां पर हमेशा टकराव की आशंका बनी रहती है। ईरान ने ताजा संघर्ष के लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार बताया है। कहा है कि इन्हीं के समर्थन से विद्रोही फिर से लड़ाई के लिए तैयार हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 14 अक्टूबर 2025

🌸इजरायल के युद्धविराम उल्लंघन को रोके विश्व

लेबनान में बुधवार को युद्धविराम लागू हो चुका है लेकिन इजरायली सेना द्वारा उसके उल्लंघन की सूचनाएं आ रही हैं। इन युद्धविराम उल्लंघनों में कई लोग घायल हुए हैं। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मीकाती ने अमेरिका, फ्रांस समेत विश्व के देशों से इजरायल पर दबाव डालने का अनुरोध किया है जिससे वह युद्धविराम का उल्लंघन न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *