इंडियन नेशनल इन्विटेशनल ओपन स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप जोशीमठ की भावना भुजवांण ने उत्तराखंड के लिए जीता पहला ब्रॉन्ज मेडल

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड: हिमांचल प्रदेश की खूबसरत लाहौल घाटी में पहली बार इंडियन नेशनल इन्विटेशनल ओपन स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का हुआ आगाज़, मेजबान हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड सहित 12 राज्यों के 150 एथलीट सिस्सू की बर्फीली ढलानों में पहली बार आयोजित स्की एवं स्नोबोर्ड स्पर्धा में कर रहे प्रतिभाग, पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग की स्लालोम रेस में उत्तराखंड की भावना भुजवांण ने हिमाचल जम्मू कश्मीर के स्कियरों के बीच कड़ी स्पर्धा में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ अल्पाईन जाएंट स्लालोम रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है,

बता दें कि भावना ने इससे पूर्व गत वर्ष गुलमर्ग विंटर गेम्स सहित खेलो इंडिया विंटर गेम्स और औली नेशनल विंटर गेम्स में भी उत्तराखंड के लिए कई पदक जीते, सीमांत छेत्र जोशीमठ की महिला स्कीयर भावना के इंडियन नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप में प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतने पर उत्तराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन के महासचिव प्रवीण शर्मा ने अपनी शुभ कामनाएं दी है,

 

लाहौल घाटी में मौजूद उत्तराखंड स्की टीम के ऑफिशियल विवेक पंवार ने कहा कि उत्तराखण्ड की 34 सदस्यीय टीम यहां प्रतिभाग कर रही,ओर स्कीइंग,स्नो बोर्ड, सहित नॉर्डिक रेस में उनके खिलाडी प्रतिभाग कर रहे, उन्होंने कहा कि लाहौल प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के साथ मिलकर स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सहयोग से ये शानदार राष्ट्रीय स्तर का स्नो फेस्टिवल आयोजन किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *