उत्तराखंड में यहाँ सरकार व प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने कर दी सड़क जाम
मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी वाला बैंड मैगी प्वाइंट पर हुए अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी थी जिसके बाद आज ग्रामीणों ने देहरादून मसूरी मार्ग पर पानी वाले बैंड पर धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया
जिससे मार्ग करीब 2 घंटे बंद रहा वही वही दोनों और लगभग 3 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा बताते चलें कि शनिवार और रविवार को पर्यटक अधिक संख्या में मसूरी की ओर रुख करते हैं
धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने एमडीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ग्रामीणों के उत्पीड़न का आरोप लगाया लोगों का कहना था कि अगर रातों-रात मैगी प्वाइंट नहीं बने हैं इसके लिए विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए
ग्रामीणों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य बने हुए 22 वर्ष हो गए हैं लेकिन उत्तराखंड में युवा आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं उन्होंने कहा यहां के युवाओं को स्वरोजगार की आवश्यकता है जिस पर यहां के ग्रामीण अपनी ही भूमि पर स्वरोजगार जोड़ रहे हैं लेकिन एमडीडीए द्वारा इनको यहां से हटाया जा रहा है जिसका यहां के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा यहां के लोग अगर यहां नहीं रोजगार करेंगे तो कहां करेंगे
वहीं उन्होंने कहा कि अगर इन ग्रामीणों की दुकानों को यहां से हटा दिया जाता है तो करीब 400 ग्रामीण बेरोजगार हो जाएंगे और यह लोग आने वाले समय में गलत काम करने को बाध्य होंगे …..