सोमेश्वर के इस इलाके में पूरी रात नही रही विधुत लोगों हो रही है परेशानी
सोमेश्वर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार रात्रि 8:30 बजे से सुबह 9:15 बजे तक लगभग 12घंटे तक 5 गांव रात भर अंधेरे में रहे जिससे पठनपाठन करने वाले बच्चों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा मजे की बात ये है कि रात्रि 8:30 लाइट गुल हो गयी पर विधुत विभाग द्वारा सवेरे तक लाइट नही फि गयी
जिस कारण सोमेश्वर के अर्जुनराठ भानाराठ वामनफल्य बालिका इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज सोमेश्वर उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर पूरी रात अंधेरे मे रहे जब जे ई खुशाल सिंह वार्ता हुए तो उन्होंने कहा कि रात्रि में तार टूटने से बिजली आपूर्ति नही दी जा सकी जिसमे अभी कार्य किया जा रहा है जल्द ही विधुत बहाल किया जाएगा
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर